पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग सँख्या 48 के दिल्ली जयपुर हाइवे पर लूट डकैती ऒर हत्याओं जैसे संगीन अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा जिसके चलते रेवाडी पुलिस ने अब इस मार्ग पर नाइट विजन कैमरे लगाने का निर्णय लिया है जो हाइवे के लुटेरों पर रखेंगे पैनी नजर,,,,, इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाइवे पर आये दिन होने वाले लूट डकैती ऒर हत्याओं जैसे संगीन अपराधों में कमी लाने के लिये जल्द ही दिल्ली जयपुर हाईवे के करीब 25 किलोमीटर के रास्ते मे राजस्थान बार्डर तक नाइट विजन कैमरे जल्द ही लगाए जायेंगे जो हाइवे के लुटेरों ऒर अन्य अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे। इसी के साथ धारूहेड़ा में सी आई ए को एक इन्स्पेक्टर सहित पूरा स्टाफ दिया गया है जो इस मार्ग पर रात में पैट्रोलिंग कर अपराधियों की धरपकड़ का काम करेंगे। इन कैमरों के लगने से हाइवे पर होने वाले अपराधों में जरूर कमी आएगी ऐसा इनका विश्वास है।
You may also like




















































































































